बिलसंडा,पीलीभीत। दस लाख रुपए का दहेज न लाने पर विवाहिता ने अपने पति पर जान से मारने की नियत से हमला करने का आरोप लगाया है,पुलिस ने पीड़िता की तहरीर मुकदमा दर्ज किया है। पीड़िता के परिजन घायल अवस्था में थाने लेकर पहुँचे
पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल कराकर पति सहित पाँच लोगों पर जानलेवा हमला करने सहित नए कानून के तहत गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्जकर मामले की जांच शुरू की है। वहीं फॉरेंसिक टीम घटना स्थल पर पहुंची है और साक्ष्य जुटाने में लगी हैं। पीड़िता के पति का कहना है कि उसके ऊपर गलत तरह से आरोप लगाए जा रहे है।
जनपद बरेली के थाना फरीदपुर इलाके के मेहतरपुर तिजा सिंह निवासी जमील अहमद का कहना है कि उसने अपनी बेटी शहनाज की शादी लगभग साढ़े 4 साल पहले थाना बिलसंडा के मरौरी खास गाँव के रहने वाले कमरुद्दीन के बेटे नसीम मोहम्मद के साथ की थी और अपनी हैसियत के मुताबिक भरपूर दान दहेज भी दिया था ,जिससे बेटी के ससुराल वाले नाखुश थे।
आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद से ही रोजगार करने के लिए नसीम लगातार दस लाख रुपए अतिरिक्त दहेज की मांग कर रहा था मांग पूरी न होने पर उसके दामाद ने उसकी बेटी शहनाज की गर्दन और सिर पर ऊपर छुरी से हमला कर घायल दिया, जिससे शहनाज गंभीर रूप से घायल हो गई।
पीड़िता के पिता की शिकायत पर पुलिस ने नसीम मोहम्मद सहित 5 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।