पीलीभीत। एक व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से हिंदू देवी-देवताओं पर अभ्रद टिप्पणी करने के मामले में भारतीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पुलिस से शिकायत करके कार्रवाई करने की मांग की है।शनिवार देर शाम भारतीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि कोतवाली क्षेत्र के गांव नारायणपुर ज० निवासी नरेश मिस्त्री ने व्हाट्सएप ग्रुप (ए गंगा) नाम के ग्रुप व फेसबुक पर हिंदू देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक पोस्ट व टिप्पणी की।
जिससे समाज में अराजकता फैलाने का प्रयास किया गया। जिससे संपूर्ण हिंदू समाज के लोग में रोष व्याप्त है। नरेश मिस्त्री पर इसाई मिशन के समर्थक इसाईकरण के आरोपों में पूर्व में भी लिप्त रह चुका है। नरेश मिस्त्री को जीत सिंह सुरक्षा प्रमुख भारतीय बजरंग दल के फोन करके समझाने व पोस्ट डिलीट करने का आग्रह भी किया गया।
लेकिन नरेश मिस्त्री द्वारा कार्यकर्ता जीत सिंह को गालियां व जान से मारने की धमकी दी। इससे नाराज भारतीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कोतवाली पहुंचकर नरेश मिस्त्री के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। इस दौरान कार्यकर्ता जीत सिंह, कुमार अभिषेक, सूरज बाथम, आलोक त्रिवेदी, अंचल चौहान, प्रिंस वर्मा, अमित कुमार, राहुल अवस्थी सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।