दैनिक भास्कर ब्यूरो
पीलीभीत। गांव में खरीदी हुई जमीन पर बनाई गई झोपड़ी को लेखपाल ने एक व्यक्ति के साथ मिलकर उजाड़ दी, बिना किसी न्यायिक आदेश के बावजूद लेखपाल ने झोपड़ी को धराशाई करा दिया। पूरे मामले की शिकायत जिलाधिकारी से प्रार्थना पत्र देकर की गई है। तहसील अमरिया क्षेत्र के गांव भूंडा में ग्रामीण रिंकू पुत्र धनीराम ने आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार को शिकायती पत्र दिया है। ग्रामीण का आरोप है कि करीब 15 वर्ष पहले राम भरोसे और ओमकार से दो लाख रूपए में खरीदी गई जमीन पर झोपड़ी डालकर रह रहा था।
ग्रामीण ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर बताई करतूत
एक हिस्से में पशुओं के लिए चारे की बुवाई कराई गई थी। लेकिन 24 जून को गांव के लेखपाल हरजिंदर सिंह और सूरज बाल्मीकि ने अवैध कब्जा कराने की नियत से झोपड़ी उजाड़ दी। इसके बाद बेघर हो गए ग्रामीण ने डीएम को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। साथ ही इस बात का भी उल्लेख किया है की जमीन से संबंधित एक मुकदमा भी न्यायालय में विचाराधीन है। लेकिन लेखपाल ने बिना किसी आदेश से ग्रामीण की झोपड़ी को तहस-नहस कर दिया है। पूरे मामले की जांच एसडीएम अमरिया को दी गई है।