दैनिक भास्कर ब्यूरो
पीलीभीत। पूरनपुर में ग्रामीणों ने तहसील परिसर में पहुंचकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है। पूरनपुर तहसील क्षेत्र के गांव पजावा निवासी ग्रामीणों ने शुक्रवार समय लगभग चार बजे तहसील परिसर में पहुंचकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर कोटा चयन को लेकर दोबारा से खुली बैठक कराने की मांग की है। ग्रामीणों का आरोप है कि गुरुवार को गांव में कोटा चयन को लेकर खुली बैठक का आयोजन किया गया था।
लेकिन पुलिस ने दूसरे पक्ष के दावेदार कोटेदार ने पुलिस की मदद से ग्रामीणों को मतदान नहीं करनेे दिया। जबरदस्ती कोटे का चुनाव कर खुद को विजय घोषित करवा लिया, ग्रामीणों के विरोध करने पर पुलिस ने ग्रामीणों की पिटाई कर भगा दिया था। इसी से नाराज ग्रामीणों ने आज तहसील परिसर में पहुंचकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर दोबारा से खुली बैठक कराने की मांग की है।