
दैनिक भास्कर ब्यूरो
पूरनपुर-पीलीभीत। राजस्थान में हुई जुनैद व नासिर की हत्या के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी को मांग की जा रही है। गुरूवार को पूरनपुर में भीम आर्मी ने परगना अधिकारी को मांग पत्र सौंपा हैं। राजस्थान के भरतपुर जिले के घाटमिका पहाड़ी गांव से 16 फरवरी 2023 को अपहरण के बाद कथित गौरक्षकों ने नासिर और जुनैद की निर्मम पिटाई और फिर उन्हीं की गाड़ी में हरियाणा के भिवानी इलाके में जिन्दा जलाने की घटना में अंजाम देने का आरोप है। सरकार ने पीड़ित परिवारों को कोई मुआवजा व राहत प्रदान नहीं की है। विगत 18 फरवरी 2023 को आजाद समाज पार्टी (का०) ने अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की। लेकिन राजस्थान और हरियाणा सरकारों ने इस प्रकरण में कोई ठोस कार्यवाही नहीं की।
आरोप हैं कि राजस्थान प्रदेश में दलितों, आदिवासियों और मुस्लिम समाज के लोगों की हत्या, बलात्कार और शोषण की घटनायें हो रही हैं। नासिर और जनैद हत्याकांड में मुख्यमंत्री से 50 लाख मुआवजा और दो सरकारी नौकरी प्रदान करने की मांग हुई हैं। प्रकरण की सीबीआई जांच एवं उदयपुर कांड की तरह पीड़ित परिवार को तत्काल मुआवजा व सरकारी नौकरी के लिए कहा गया। मांग पत्र देने वालों में सुभाष गौतम, प्रकाश एडवोकेट, सुरेश, अब्दुल अंसारी, पंकज भारती, रंजन कुमार, मनोज कुमार, आलम अंसारी आदि लोग मौजूद रहे।