दैनिक भास्कर ब्यूरो
पीलीभीत। जनपद के अधिकतर तराई क्षेत्र में रहने वाले लाखों सिख धर्म के लोगों के लिए अच्छी खबर है, विधान परिषद में पीलीभीत का नेतृत्व कर रहे सदस्य विधान परिषद ने बरेली से अमृतसर के लिए हवाई धार्मिक यात्रा शुरू करने की मांग की है। प्रमुख सचिव विधान परिषद उत्तर प्रदेश के समक्ष पीलीभीत का नेतृत्व कर रहे सदस्य विधान परिषद डॉक्टर हरि सिंह ढिल्लो ने प्रश्नकाल के दौरान नियम 110 के अंतर्गत जिले में सिख समाज की संख्या को देखते हुए बरेली हवाई अड्डे से गुरुद्वारा श्री हरमंदर साहिब के दर्शनों के लिए अमृतसर तक हवाई यात्रा शुरू करने की मांग रखी है।
विधान परिषद सदस्य डॉ हरी सिंह ढिल्लो ने रखी मांग
उन्होंने कहा कि जिले के अधिकतर तराई भाग में निवास कर रहे सिख समाज की गहरी आस्था का केंद्र गुरुद्वारा श्री हरमंदर साहिब जाने के लिए काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। सिद्ध समाज के श्रद्धालुओं की यात्रा को सुगम बनाने के लिए बरेली हवाई अड्डे से अमृतसर के लिए हवाई यात्रा की सेवा शुरू कराया जाना अति आवश्यक है।