पीलीभीत : बर्खास्त रोजगार सेवक के समर्थन में प्रदर्शन, मामले की दोबारा जांच कराने की मांग

दैनिक भास्कर ब्यूरो

बिलसंडा-पीलीभीत। ग्राम रोजगार सेवक पर कार्रवाई से साथी रोजगार सेवकों में रोष दिखाई दिया। ब्लॉक पर ग्राम रोजगार सेवकों ने साथी रोजगार सेवक पर हुई कार्रवाई को गलत बताया और मामले की पुनः जाँच करवाने की मांग की है। ग्राम पंचायत ढकरिया जलालपुर में मृतक के नाम मनरेगा से पैसे लगाने के मामले में शिकायत हुई थीं, जिसमें डीसी मनरेगा ने जाँच की और आरोप सही पाए गए। जिस पर अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए रोजगार सेवक हरिओम को बर्खास्त कर दिया। जबकि ग्राम रोजगार सेवक हरिओम के अलावा वहाँ पर महिला मेठ व बाहरी अन्य लोग भी काम करवाते थे। लेकिन कार्रवाई जो हुई वह ग्राम रोजगार सेवक तक सीमित रही।

पुनः जांच न होने पर आंदोलन करने को बाध्य होंगे रोजगार सेवक

अब इस मामले में प्रधान, सचिव, टीए पर भी रिकवरी के आदेश हुए है। महिला मेठ और भूमि संरक्षण विभाग के दो कर्मचारियों को भी दोषी माना गया है। लेकिन कार्रवाई हुई है तो वह ग्राम रोजगार सेवक पर। गाँव के लोगों का कहना है कि ग्राम पंचायत में मनरेगा के जो कार्य होते थे वह ग्राम रोजगार सेवक के अलावा कई अन्य लोग भी काम करवाते थे, लेकिन पूरा दोष ग्राम रोजगार सेवक के ऊपर लगाकर उसको बर्खास्त कर दिया गया। मंगलवार को ब्लॉक पर ग्राम रोजगार सेवक पर हुई कार्रवाई से साथी रोजगार सेवक ब्लॉक इकट्ठा हुए और साथी ग्राम रोजगार सेवक हरि ओम पर हुई कार्यवाही को गलत बताते हुए पुनः जाँच करवाने की मांग की।

मामले में बीडीओ को दिये गए ज्ञापन में बर्खास्त ग्राम रोजगार सेवक हरिओम के प्रकरण में एक बार फिर से जाँच करवाने को कहा गया है। ग्राम रोजगार सेवकों ने यह चेतावनी भी दी कि अगर उनको न्याय नहीं मिला तो वह धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। ज्ञापन देने वालों में प्रवेश कुमार सिंह, हरिप्रसाद, हेतराम, सियाराम, धर्मवीर, शिव कुमार, रामवीर, अबधेश कुमार, सतेन्द्र कुमार अन्य ग्राम रोजगार सेवक मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट