पीलीभीत: दियोरिया पुलिस ने बरामद की चोरी की बाइक

दियोरिया कलां, पीलीभीत। पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक बड़ी सफलता प्राप्त की, चोरी की बाइक बरामद करने के साथ ही अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे के निर्देश पर दियोरिया पुलिस के प्रभारी निरीक्षक राजीव रंजन श्रीवास्तव के नेतृत्व में उपनिरीक्षक राकेश कुमार की मौजूदगी में हेड कांस्टेबल अखिलेश कुमार, कांस्टेबल आशीष ने बड़ागांव चौराहे पर वाहन चेकिंग अभियान के दौरान अभियुक्त रेहान उर्फ मुन्ना पुत्र आले नवी निवासी ग्राम लोहरगवां थाना निगोही जनपद शाहजहांपुर को हीरो स्पलेंडर बाइक नंबर यूपी ए एच 3967 के साथ गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने बाइक चोरी का मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेजने की कार्रवाई की है। प्रभारी निरीक्षक राजीव रंजन श्रीवास्तव ने बताया कि वाहन चेकिंग अभियान के दौरान एक चोरी हुई बाइक बरामद हुई हैं। अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। बाइक चोरी का अभियोग दियोरिया कोतवाली में पंजीकृत है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें