पीलीभीत : 10 हजार रूपये न देने पर “प्रधानमंत्री आवास” से किया वंचित

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। प्रधानमंत्री आवास योजना में जमकर गड़बड़ी की जा रही है। आवास योजना में जमकर नगद का खेल चल रहा है। फिलहाल अधिकारी पीएम आवास योजना में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने में विफल नजर आ रहे हैं। एक महिला ने सीएम पोर्टल पर गंभीर आरोप लगाकर अधिकारियों की शिकायत की है। गरीबों को आवास देने की योजना पर भ्रष्टाचार का दीमक लगा हुआ है।

महिला ने पंचायत सचिव और प्रधान पर लगाया आरोप

पंचायत में ग्राम प्रधान और सचिव अपात्रों को आवास योजना का लाभ देने के बदले धन वसूली कर रहे है। ललौरीखेड़ा ब्लाक के गांव भानडांडी की महिला प्रियंका ने आवास योजना की सूची में अपात्रों को शामिल करने और दस हजार रुपए न देने पर आवास योजना से वंचित करने का आरोप लगाया है। महिला ने बताया कि कई बार उच्च अधिकारियों से शिकायत की। इसके बाद सचिव ने आवास योजना पात्रता सूची में नंबर 35 पर शामिल किया।

मगर सचिव दस हजार रुपए मांगने लगा और न देने पर प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित कर दिया। प्रियंका ने शिकायत में कहा कि गांव भानडांडी में प्रधानमंत्री आवास योजना में पात्रों को रुपए न मिलने पर वंचित किया गया है, अपात्रों को आवास योजना की सूची में शामिल किया जा रहा है। पूरे मामले की शिकायत महिला ने सीएम पोर्टल पर दर्ज कराई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक