पीलीभीत। मुख्यालय से उप गन्ना आयुक्त जनपद में सर्वे के बाद निरीक्षण करने आ धमके, इसके बाद जिला गन्ना अधिकारी के साथ कई गांव का औचक दौरा किया गया। साथ ही गन्ना किसानों से सीधे संपर्क में आए और फसल को लेकर बातचीत की।
डॉ. दिनेश्वर मिश्रा, उप-गन्ना आयुक्त मुख्यालय ने टाह, रमपुरा टाह, मुड़िया रतनपुरी, सैंजना, देवीपुरा, कैमखास, कैम सिकलापुर, मोहनपुर ग्रामों एवं गन्ना विकास परिषद मझोला के ग्राम टांडा बिजैसी, ढकिया उलकरी, गिधौर, अलमापुर, ललपुरिया, खिरका, भिंडारा, पंडरी कुलारा, एवं कटैया का दौरा किया। इस दौरान गन्ना किसानो से वार्ता की। गन्ना विकास परिषद पीलीभीत के ग्राम टाह के कृषक त्रिवेंद्र सिंह पुत्र गुरदयाल सिंह का प्लॉट्स देखा। गन्ना विकास परिषद मझोला के ग्राम टांडा बिजेसी के कृषक वीरपाल सिंह पुत्र उमराव सिंह ने अपने खेत पर बसंतकालीन को लख.14201 एवं को. से.8436 गन्ना लगाया है।
यह कीट एवं रोग से मुक्त था। कृषक ने बताया कि बुवायी के समय खेत पर ट्राइकोडर्मा का इस्तेमाल किया था। इसके अलावा माइकोराइजा (VAM) एवं ह्यूमिक एसिड का प्रयोग किया गया है। उपगन्ना आयुक्त ने कृषकों की प्रशन्नता की। साथ ही कहा कि अच्छी फसल होने से पैदावार अच्छी होगी और इसका सीधा लाभ मिलता है।
इस मौके पर जिला गन्ना अधिकारी खुशीराम भार्गव, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक पीलीभीत- रामभद्र द्विवेदी, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक, मझोला- विजय लक्ष्मी, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक, बरखेड़ा- मनोज साहू, सचिव पीलीभीत- प्रदीप अग्निहोत्री, एल. एच. चीनी मिल से संजीव राठी, सुखराज सिंह व अन्य फील्ड स्टाफ मौजूद रहा।