दियोरिया कलां, पीलीभीत। भारी बारिश से एक तरफ जहां आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं स्कूलों के सामने जलभराव होने से नौनिहालों के सामने स्कूल जाने की समस्या खड़ी हो गई है।
सरकार स्कूल प्रांगण और उसके सामने होने वाले जलभराव को लेकर पहले ही पंचायत विभाग को निर्देश दिए गए हैं लेकिन जिम्मेदार ग्राम प्रधान की लापरवाही के चलते स्कूल के सामने से पानी निकलने की व्यवस्था नहीं की गई है। बरखेड़ा विकास खंड के ग्राम पंचायत बढ़ेपुरा ता कुसुमा के प्राथमिक विद्यालय के सामने जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने से बारिश शुरू होते ही स्कूल के सामने जलभराव की समस्या खड़ी हो गई है। नौनिहालों को स्कूल जाने का संकट खड़ा हो गया है।
विद्यालय का पानी कम नहीं होगा तब तक बच्चे स्कूल नहीं जा सकते हैं। स्कूल के सामने से पानी निकलने की व्यवस्था ग्राम प्रधान द्वारा नहीं की गई है जिससे स्कूल के सामने जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई है। लेकिन पंचायत विभाग के अधिकारी इस समस्या को लेकर लगातार टाल-मटोल कर रहे हैं।