
पीलीभीत। बिलसंडा उर्वरक व्यापारियों ने जिला कृषि रक्षा अधिकारी व उनके बाबू पर दुकानदारों से रुपए मांगने का आरोप लगा है। व्यापारियों ने भाजपा विधायक को शिकायती पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग की है। ब्लॉक क्षेत्र के गाँव इटगांव के उर्वरक व्यापारियों ने भाजपा विधायक विवेक कुमार वर्मा को शिकायती पत्र देते हुए कहा है कि मंगलवार को करीब 3 बजे जिला कृषि रक्षा अधिकारी व उनके बाबू देवकी नन्दन गंगवार उनकी दुकानों पर आए और सैंपल भरने की धमकी देते हुए कहा कि पाँच हजार रुपए प्रति दुकान के हिसाब से रुपए चाहिए है।
खाद व्यापारियों से रुपए मांगने का लग रहा आरोप
व्यापारियों का कहना है जब उन लोगों ने रुपए देने में असमर्थता जताई तो तब उक्त लोग व्यापारियों से अभद्र व्यवहार करने पर उतारू हो गए। जब विवाद ज्यादा बढ़ने लगा तो वहां पर लोगों की भीड़ इकट्ठा होने लगी, इस दौरान जिला कृषि रक्षा अधिकारी व बाबू यह कह कर दबे पांव चले गये कि खाद की दुकानें नहीं चलने देंगे। भयभीत उर्वरक व्यापारियों ने भाजपा विधायक विवेक कुमार वर्मा को शिकायती पत्र देते हुए कार्रवाई करवाने की मांग की है। शिकायती पत्र में जितेंद्र सिंह, दिनेश सिंह, राजन समेत कई अन्य लोगों के भी हस्ताक्षर किये है।