पीलीभीत: मतगणना की तैयारी का निरीक्षण करने पहुंचे जिला निर्वाचन अधिकारी 

पीलीभीत। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मंडी परिषद पहुंचकर मतगणना को लेकर चल रही तैयारी का निरीक्षण किया और अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं।

लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की मतगणना की तैयारियों को देखने के लिए निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार सिंह पहुंच गए। उन्होंने मण्डी परिसर में मतगणना स्थल पर पहुंचकर चल रही तैयारियों का मौके पर जायजा लिया। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार सिंह ने मतगणना स्थल व वैरिकेंटिग की व्यवस्था को देखा और सुरक्षा व्यवस्था पर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

मतगणना 04 जून को सुबह से शुरू की जानी है, तैयारिया पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मतगणना के दिन अधिकारियों के बैठने की व्यवस्था, कन्ट्रोल रूम सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसके साथ ही साथ जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्ट्रांगरूम की सुरक्षा व्यवस्था में लगे सुरक्षा कर्मियों से बातचीत की और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी सदर देवेंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक