पीलीभीत: जिलाधिकारी ने आयुर्वेदिक पी.जी. कालेज के निर्माणाधीन छात्रावास का किया निरीक्षण 

पीलीभीत। डीएम ने सोमवार को ललित हरि आयुर्वेदिक पीजी कॉलेज के निर्माणधीन छात्रावास का निरीक्षण। जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह अचानक ललित हरि आयुर्वेदिक पी.जी. कालेज पहुंच गए और निर्माणाधीन बालक छात्रावास का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्यों को देखा एवं मैपलेआउट के माध्यम से जानकारी ली।

निर्माणाधीन छात्रावास की कुल लागत रूपये 263.04 लाख है। निरीक्षण के दौरान छात्रावास में वार्डन रूम सहित 18 रूम, किचन, डाईनिंग हाॅल एवं टायलेट ब्लाॅक के कार्यों के निरीक्षण किया। साथ ही कार्यों की गुणवत्ता परखी गई। छात्रावास का 90 प्रतिशत कार्य पूर्ण किया जा चुका है।

भवन के सुपर स्टेªक्चर एवं प्लास्टर का कार्य पूर्ण, फर्श एवं पेन्टिंग, सेप्टिक टेंक एवं रेनवाटर हार्वेस्टिंग, आन्तरिक विद्युतीकरण, सेनटरी एवं सीवर का कार्य प्रगित पर है। जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने कार्यदायी संस्था सी.एण्ड डी.एस. को शेष कार्यो को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिये 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें