पीलीभीत : जिलाधिकारी ने कृषि विज्ञान केंद्र पर किसान मेले का फीता काटकर किया उद्घाटन

पीलीभीत। जिलाधिकारी ने कृषि विज्ञान केंद्र के जनपद स्तरीय किसान मेले का फीता काटकर उद्घाटन किया। साथ ही किसान मेले में कृषि से जुड़े स्टालों का जायजा लिया और जानकारी प्राप्त की।

कार्यक्रम में जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने स्टालों का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने ड्रोन के माध्यम से खेत में नैनो यूरिया के छिड़काव के प्रदर्शन को देखा। डीएम ने संबोधन के दौरान किसानों को सरकार की योजनाओं के बारे में जागरूक करते हुए विकसित भारत संकल्प यात्रा की जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि किसान सरकारी योजनाओं की जानकारी का लाभ उठा सकते हैं। इसके साथ ही 31 दिसंबर तक विद्युत विभाग की ओटीएस योजना का लाभ लेने की बात कही। कृषि विभाग की योजना में कृषि यंत्र, खाद आदि की सब्सिडी पर जानकारी साझा की। जिलाधिकारी ने किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा के बारे में बारीकी से जानकारी दी।

इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा किसानों के लिए अति आवश्यक है, फसल बीमा प्राकृतिक आपदाओं में कवर करता है। जनपद में रबी सीजन में चार फसल अधिसूचित हैं, इनमें गेहूॅ, सरसों, मसूर व मटर का बीमा करा सकते हैं। बीमा कराने की अन्तिम तिथि 31 दिसम्बर बताई। फसल बीमा के लिए आधार कार्ड, बैंक पासबुक व खतौनी अति आवश्यक है।

मेले में मुख्य रूप से मुख्य विकास अधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, उप कृषि निदेशक संतोष कुमार सविता, कृषि वैज्ञानिक एस. एस. ढाका, एलडीएम, डीडी म नावार्ड चन्द्र प्रकाश त्रिवेदी, एस. डी. ओ. कौशल कुमार, जे.ई. कृषि अनिल कुमार, महेन्द्र भारती आदि मौजूद रहे।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें