पीलीभीत : जिलाधिकारी ने नशा मुक्ति अभियान में विद्यार्थियों को किया जागरूक

भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। लक्ष्य डिग्री कॉलेज के नशा मुक्ति कार्यक्रम में डीएम ने छात्र-छात्राओं को जागरूक किया। उन्होंने कहा कि किसी भी अभियान की सफलता युवाओं पर निर्भर करती है। अभियान को सफल बनाने के लिए छात्र-छात्राओं को सहयोग देना होगा।

डिग्री कॉलेज लक्ष्य में आयोजित प्रतियोगिता के दौरान सामान्य ज्ञान, निबंध का आयोजन किया गया। विजेता छात्र- छात्राओं को जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने प्रशस्ति पत्र प्रदान किये। साथ ही छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन किया, निबंध प्रतियोगिता में आकृति त्रिवेदी प्रथम ,वंदना द्वितीय एवं पूजा तृतीय स्थान पर रहीं। भाषण प्रतियोगिता में रश्मि गुप्ता ,अर्पित शर्मा प्रथम, बीनू कुमारी द्वितीय रही। सामान्य ज्ञान में पूजा देवी प्रथम, वंदना द्वितीय एवं अमित गौतम, बीनू कुमारी व अर्पित शर्मा तृतीय रहे। पोस्टर प्रतियोगिता में अनिल कुमार प्रथम, लक्ष्मी द्वितीय व मनप्रीत कुशवाहा तृतीय रहे।

इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 आलोक कुमार कस्टम विभाग के अधिकारी एवं सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के पूर्व प्रबंधक हर्ष गुप्ता, रोटरी क्लब के अध्यक्ष डॉ बृजेश गुप्ता, महाविद्यालय प्रबंधक उमेश कुमार, डॉक्टर वीके गुप्ता, डॉक्टर योगेंद्र वर्मा, डॉ ज्योति रानी, हिमांशु सिंह, मनोज कुमार प्रजापति आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट