पीलीभीत: विद्युत समस्याओं को लेकर जिला पंचायत सदस्य के बेटे ने ऊर्जा मंत्री को लिखा खून से पत्र

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पूरनपुर-पीलीभीत। देहात में हजारों की घनी आबादी के बीचों-बीच घरों के ऊपर से हाईटेंशन विद्युत लाइन गुजर रही है। खतरे को देखते हुए जिला पंचायत सदस्य के पुत्र ने ऊर्जा मंत्री को खून से खत लिखकर समस्या के निदान कराने की मांग की हैं। पूरनपुर में विद्युत समस्या को लेकर शासन-प्रशासन ने खामोशी अख्तियार कर ली, हाईटेंशन विद्युत जर्जर लाइन हादसों को दावत दे रही है।

लाइन हटाने को लेकर जिला पंचायत सदस्य पुत्र संजय खान ने कुछ माह पूर्व क्षेत्रीय लोगों के द्वारा विद्युत डिवीजन कार्यालय पूरनपुर में धरना प्रदर्शन किया गया था। उससे पूर्व भी कई बार ज्ञापन दिए गए उसके बाद भी शासन प्रशासन ने इस और कोई भी ध्यान नहीं दिया। त्तकालीन जिलाधिकारी पुलकित खरे के निर्देश अनुसार पूरनपुर विद्युत डिवीजन कार्यालय के पूर्व अधिशासी अभियंता अरविंद कुमार के द्वारा लाइन हटाने का एस्टीमेट 1 नक्शा बनाकर भी शासन और प्रशासन को भेजा गया।

उसके बाद भी विद्युत हाईटेंशन लाइन को स्विफ्ट नहीं किया गया, जोकि हर दिन उस लाइन के नीचे रहने वाले लोग डर डर कर जीने पर मजबूर हैं। वहीं, अब जिला पंचायत सदस्य पुत्र संजय खान ने लाइन हटाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा था, पर समस्या का समाधान नहीं हुआ था। जिसके चलते आखिरकार उन्होंने ऊर्जा मंत्री एके शर्मा को खून से पत्र लिखकर भेजा है। घरों के ऊपर काल बनकर दौड़ रही हाईटेंशन विद्युत लाइन हटाने की मांग की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें