दैनिक भास्कर ब्यूरो
पीलीभीत। राष्ट्रीय पोषण माह के तहत गांधी प्रेक्षा ग्रह में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महिला कल्याण विभाग से जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रगति गुप्ता ने कन्या जन्मोत्सव एवं स्वालंबन कैंप का आयोजन कराया। कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम बालिकाओं के प्रति सकारात्मक सोच को विकसित करने एवं लिंग भेदभाव को दूर करने को लगातार महिला कल्याण विभाग कार्यक्रम आयोजित कर रहा है।
कार्यक्रम में विधायक बरखेड़ा प्रवक्तानंद, महिला जिला पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर दलजीत कौर, जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार, मुख्य विकास अधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 आलोक कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रगति गुप्ता आदि ने कार्यक्रम अधिकारी की मौजूदगी में बुधवार को जन्मी बालिकाओं को बेबी किट व मिठाई और बधाई पत्र वितरण किया। तीन से चार साल की छोटी बालिकाओं को एजुकेशनल किट व मिठाई के साथ बधाई पत्र वितरण किए गए।
इसी क्रम में महिला कल्याण विभाग ने लोगों को स्वालंबन कैंप लगाकर विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम में महिला कल्याण अधिकारी सुवर्णा पांडे, जिला समन्वयक जयश्री सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता मनोज व प्रदीप कुमार मौजूद रहे।