पीलीभीत : जिला पंचायत अध्यक्ष ने खराब पड़ी सड़को को कराया पूर्ण

पीलीभीत। बरसों से खराब पड़ी सड़क को जिला पंचायत अध्यक्ष में हस्तक्षेप करने के बाद निर्माण पूर्ण कर दिया है। इसके साथ ही गांव के लोगों को दलदल से मुक्ति मिल जाएगी।

तहसील पूरनपुर क्षेत्र के गांव गोरा में गांव से लेकर कब्रिस्तान तक सीसी मार्ग का प्रस्ताव जिला पंचायत सदस्य ने जिला पंचायत अध्यक्ष डा0 दलजीत गुरभाग सिंह को दिया था। विभागीय अफसरों की देख रेख में सड़क निर्माण कार्य किया गया। इसको लेकर अधिकारियों ने निरीक्षण कर सड़क निर्माण कार्य पूरा होने पर पैमाइश की गई। अब सीसी सड़क बनने से राहगीरों को निकलने में परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।

ग्रामीणों को सड़क बनने से काफी सहूलियत महसूस की है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में काफी वर्षों से खराब पड़ी सड़क से राहगीरों को निकालने में बड़ी परेशानियां उठानी पड़ रही थी। जिला पंचायत सदस्य समसुल हसन ने जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ दलजीत गुरभाग सिंह को अवगत कराया। निर्माण पूरा होने से सड़क पर काफी चौड़ाई भी मिल गई है। चौड़ाई होने से आने-जाने में वाहन निकालने में कोई भी परेशानियां नहीं होगी। गुरभाग सिंह ने बताया जिले भर में विकास के लिए वह हर संभव प्रयास कर रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें