पीलीभीत। श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की गजरौला इकाई का गठन किया गया है। जिला अध्यक्ष के अनुमोदन पर इकाई के पदाधिकारी घोषित किए गए हैं।
गजरौला इकाई के लिए सर्वेश शर्मा को अध्यक्ष बनाया गया व योगेश को महामंत्री मनोनीत किया है। साथ ही महेन्द्र पाल को संगठन मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी है। जिलाध्यक्ष हरिपाल सिंह ने पत्रकारो के हितो में मजबूती में कार्य करने और आपस में एकजुट होकर जिले एकता के संदेश को आगे बढ़ाने का निर्देश दिया। श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष हरिपाल सिंह के नेतृत्व में गजरौला श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के इकाई का गठन कार्यक्रम किया गया।
पत्रकारों ने जिलाध्यक्ष हरिपाल सिंह, जिला मीडिया प्रभारी करन सिंह चौहान को माला पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया। जिलाध्यक्ष हरिपाल सिंह ने कहा पत्रकारिता एक चुनौतीपूर्ण पेशा है और इसमें संगठित होकर कार्य करने की जरूरत है। हरिपाल सिंह ने कहा पत्रकारों की एकजुटता के संदेश के साथ वह जिले के आखिरी छोर तक संगठन को मजबूत करेंगे ताकि एकता की मजबूत शक्ति के सामने किसी पत्रकार के उत्पीड़न की किसी की हिम्मत न पड़ सके ।
जिलाध्यक्ष ने कहा संगठन का मकसद पत्रकारों के हितों की रक्षा और आपसी मतभेद खत्म कर सभी को एक धागे में पोने के लिए लगातार सभी प्रयासरत रहेंगे। उन्होंने कहा कि युवा पत्रकारों को साथ आना चाहिए और यह संकल्प लेना चाहिए कि किसी भी मीडिया कर्मी का उत्पीड़न होने पर सब मिलकर मुकाबला करेगे। इस दौरान कार्यक्रम में इंद्रजीत, सर्वेश कुमार, अवधेश वर्मा, राही मोहम्मद रजा, राकेश बाबू वीरेन्दर सिंह सहित कई पत्रकार साथी मौजूद रहे।