पीलीभीत: स्वच्छ भारत मिशन की पोल खोलता बिलसंडा का दियूरिया खुर्द गाँव

बिलसंडा,पीलीभीत। सरकार द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत गाँव गाँव अभियान चलाया गया, मगर इसका असर गाँव दियूरिया खुर्द में दिखाई नहीं दे रहा है। इस गाँव के लोग गंदगी और कीचड़ से होकर गुजरने को मजबूर हैं।

ग्रामीणों ने सड़क व नाली बनवाने के लिए कई बार मांग उठाई, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई।

ब्लॉक बिलसंडा की ग्राम पंचायत मीरपुर हररायपुर के गाँव दियूरिया खुर्द में जगह-जगह पानी व कीचड़ भरा होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने जनप्रतिनिधियों व जिम्मेदारों से समस्या का निदान  कराने के लिए कई बार गुहार लगाई,

लेकिन समस्या का कोई भी हल नहीं हो सका। अभी तक किसी ने भी इस ओर ध्यान देने की जरूरत नहीं समझी। ग्रामीण रामवीर मौर्या का कहना है कि शासन द्वारा चलाई जा रहीं योजनाओं के तहत कोई भी गाँव में विकास नहीं हुआ है, बरसात के दिनों में सड़क से निकलना मुश्किल है। गाँव के सभी गालियां कच्ची पड़ी है ,नालियों में गंदगी बजबजा रही है

लेकिन इसकी ओर कोई भी देखने को तैयार नहीं है। गांव के अन्य लोगों का कहना है कि गंदगी व कीचड़ की वजह से बीमारी फैलने का भी डर बना हुआ है,कई बार शिकायतें भी हुई लेकिन हुआ कुछ नहीं,अगर अधिकारी जाहते तो समस्या से निजात दिला सकते थे ,लेकिन किसी ने भी समाधान करवाने की पहल नहीं की। लोगों का कहना है कि घरों से पहले सड़क पर गंदगी और कीचड़ देखकर आने वाले रिश्तेदार भी सवाल खड़ा करते हैं, लेकिन वह लोग मजबूर है। गंदगी और पानी भरने से तमाम मच्छर पनप रहे हैं। पूरे गाँव में बीमारी फैलने का भी खतरा बना हुआ है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें