[ श्रमदान करते हुए ]
दैनिक भास्कर ब्यूरो
पीलीभीत। स्वच्छता पखवाड़े में अधिकारियों ने एक घंटा कलेक्ट्रेट के गांधी सभागार परिसर मंडलायुक्त व जिलाधिकारी की मौजूदगी में सफाई अभियान चलाया, श्रमदान में मण्डलायुक्त व डीएम ने झाडू़ लगाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती से पहले अधिकारियों ने स्वच्छता की स्वच्छांजलि देने के लिए विशेष अभियान चलाया। मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवान ने कहा कि सामूहिक रूप से स्वच्छता के लिए एक घंटा श्रमदान करेंगे, जिससे स्वच्छ शहर और स्वच्छ गांव बनाया जा सके। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने बताया कि अभियान का संदेश यह है कि कूड़ा करकट वाले संवेदनशील क्षेत्रों को विशेष रूप से स्वच्छ बनाया जा सके।
गांव व शहर को स्वच्छ बनाने के लिए लोगों को साफ-सफाई के प्रति जागरूक करना होगा। डीएम ने लोगों से अपील की है कि अभियान के साथ ही प्रतिदिन आस-पास की साफ-सफाई करते रहें, जिससे सफाई व्यवस्था बनी रहेगी तो वातावरण भी स्वच्छ रहेगा। अभियान में जनपद स्तरीय अधिकारी व कर्मचारियों भाग लिया एवं सहयोग में आये गए है। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, अपर जिलाधिकारी राम सिंह गौतम, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आलोक कुमार, अधिशासी अधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
गन्ना राज्यमंत्री बोले- स्वच्छता ही सेवा
गांधी स्टेडियम में पंजीकृत खिलाड़ियों और रोजमर्रा टहलने वालों को स्वच्छता की जागरूक किया गया। राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सपना है कि स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत की परिकल्पना साकार हो, स्वच्छता ही सेवा है। उन्होंने कहा कि अपने परिवेश में साफ सफाई रखें स्वच्छता से साफ सुथरा नगर, गांव रहेगा तो संचारी रोगों से भी बचाव होगा। इस मौके पर जिला क्रीड़ा अधिकारी राजकुमार, अनूप अग्रवाल, दयावती ,अविनाश चंद्र, प्रगति सिंह, महेश कुमार सहित खेल प्रेमी मौजूद रहे ।