पीलीभीत : छप्पर से बना घर गिरने से दिव्यांग महिला हुई बेघर

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। पूरनपुर में तेज हवाओं के चलते महिला का छप्पर पोस घर गिर गया। इस दौरान महिला ने किसी तरह अपनी और अपने बच्चों की जान बचाई। हादसे में हजारों रूपये का नुकसान हुआ है। तहसील क्षेत्र के गांव जेठापुर निवासी मुन्नी देवी पत्नी सर्वेश कुमार दिव्यांग महिला बच्चों के साथ छप्पर पोश घर में रह रही है। महिला को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल सका। महिला का पति मेहनत मजदूरी कर अपना और बच्चों का भरण पोषण करता है।

मेहनत मजदूरी में इतनी कमाई नहीं कि गरीब अपना रहने के लिए आशियाना बना सके या प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने के लिए अधिकारियों का पेट भर सके। इसी के चलते अभी तक पीड़ित को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिला। छप्पर पोस घर गिरने की सूचना पीड़ित ने ग्राम प्रधान ग्राम पंचायत अधिकारी और क्षेत्रीय लेखपाल को दी। इसके बावजूद भी मौके पर कोई भी अधिकारी ने पहुंचने की जहमत नहीं उठाई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट