पीलीभीत : बाढ़ बचाव कार्य की तैयारियों को लेकर डीएम ने बुलाई बैठक

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। डीएम की अध्यक्षता में एक आवश्यक बैठक बुलाई गई। बाढ़ स्टीयरिंग ग्रुप की बैठक कलेक्टेªट कार्यालय में सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने बृजेश पोरवाल अधिशासी अभियन्ता सिंचाई को निर्देशित किया कि ड्यूनीडैम व वनबसा बैराज से विगत वर्षों की तरह शारदा नदी व देवहा नदी में छोडे़ जाने वाले पानी का जल स्तर प्रतिदिन उप जिलाधिकारी को भी अवगत कराया जाये।

अधिशासी अभियंता बाढ़ खंड व अभियन्ता शारदा सागर खण्ड को निर्देशित किया कि बचाव कार्य के लिए निर्माणाधीन बाढ़ परियोजनाओं को माह मई के अन्त तक पूर्ण करना सुनिश्चित किया जाए। उप जिलाधिकारी मौके पर बचाव कार्य प्रगति की समीक्षा करेंगे। बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के अन्तर्गत आने वाले ग्रामों की बाढ़ से सुरक्षा समीक्षा करते हुये बाढ़ से निपटने को स्थापित बाढ़ चौकियों पर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने व विभागवार किये जाने वाले कार्यों के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में गोताखोरों, नावों व स्थानीय लोगों के मोबाइल नम्बर, क्षेत्र में जेसीबी आदि की सूची मोबाइल नम्बर सहित सत्यापित करके बाद उपलब्ध कराने के निर्देश है। आपातकालीन स्थिति में तत्काल व्यवस्थाऐं सुनिश्चित की जा सके। डीएम ने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लेखपालों को प्रतिदिन सर्वे रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है। कटान की सम्भावना होने पर अधिशासी अभियन्ता बाढ़ खण्ड को अवश्य जानकारी देने के निर्देश है। बैठक में डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार ने उदय नारायण अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण, अधिशासी अभियन्ता विद्युत आदि को बाढ़ के दौरान होने वाली तैयारियों की समीक्षा करने के निर्देश दिये है। जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया कि आपातकालीन के दौरान वाहनों के डीजल की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाये।

डीएम ने प्रभारी अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित किया है कि बरसात से पहले ही शहर के नाला व नालियों की सफाई कराने काम पूरा करें। शहर में जलभराव होने पर कठोर कार्यवाही की जायेगी। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी धर्मेंन्द्र प्रताप सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार यादव, राम सिंह गौतम अपर जिलाधिकारी (वि./रा.), नगर मजिस्टेªट डा0 राजेश कुमार शुक्ल, उप जिलाधिकारी राजेश शुक्ला, अशोक कुमार गुप्ता, जिला पंचायत राज अधिकारी वाचसपति झा, जिला कृषि अधिकारी डा0 विनोद यादव सहित आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट