पीलीभीत : स्वतन्त्रता दिवस की तैयारियों को लेकर डीएम ने बुलाई समीक्षा बैठक

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में स्वतन्त्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर एक समीक्षा बैठक बुलाई गई। हर घर तिरंगा व मेरी माटी, मेरा देश के अंर्तगत कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। गांधी सभागार में जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने कहा कि विगत वर्षां की भांति इस वर्ष भी सुबह 8ः00 बजे ध्वजारोहण होना है, सरकारी,अर्द्धसरकारी, गैर सरकारी भवनों पर ध्वजारोहण, राष्ट्रीयगान किया जायेगा। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 11 अगस्त 2023 से ही सरकारी भवनों व चौराहों को प्रकाश से सजावट की जायेगी। तहसीलों में उप जिलाधिकारियों स्वतंत्रता सेनानियों का अभिनन्दन करेंगे। वृक्षारोपण कार्यक्रम भी सम्पन्न किया जायेगा।

टागामी 09 से 15 अगस्त तक चलेंगे ‘मेरी माटी, मेरा देश’ के कार्यक्रम

शहीद दामोदर पार्क स्थल गैस चौराहा पर नगर मजिस्टेªट श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे और बैण्ड ध्वनि के साथ समारोह होगा। करीब 09 बजे शहीद पार्क बल्लभ नगर कॉलोनी जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा श्रद्धासुमन अर्पित करने जायेंगे। राम स्वरूप पार्क पीलीभीत में अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) राम सिंह गौतम ध्वजारोहण करेंगे। वृद्धा आश्रम में सीडीओ धर्मेंन्द्र प्रताप सिंह फल वितरित करेंगे। खेल विभाग की ओर से दौड़ प्रतियोगिता आयोजित कराई जायेगी और सांय 6ः00 बजे से 7ः30 बजे तक गांधी प्रेक्षागृह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। इसके साथ ही साथ हर घर तिरंगा अभियान के अन्तर्गत घरों में तिरंगा लगा होना चाहिए।

बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) राम सिंह गौतम, अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार यादव, नगर मजिस्टेªट सुनील कुमार सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 आलोक कुमार, डीएफओ सामाजिक वानिकी संजीव कुमार, जिला विकास अधिकारी हवलदार सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित सिंह, प्रोबेशन अधिकारी प्रगति गुप्ता व विभागाध्यक्ष सहित समाजसेवी और बुद्वजीवी वर्ग के लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें