पीलीभीत : प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रचार वाहन को डीएम ने दिखाई हरी झंडी

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत में जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अनर्गत इफको टोकियो जनरल इंश्योरेंस कम्पनी के प्रचार वाहन को कलेक्टेट परिसर में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रचार वाहनों का उद्देश्य ये है कि किसानों को फसल बीमा कराने के लिए प्रेरित करेंगा। वहीं डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार ने कलेक्टेट में इफको के जरनल बीमा योजना के प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, इस दौरान उन्होंने कहा कि जनपद की सभी न्याय पंचायतों में वाहन किसान से सम्पर्क करेगा। फसल बीमा के लाभ और नुकसान की जानकारी देगा।

कार्यक्रम में शामिल हुए कृषि अधिकारी

फिलहाल ये प्रचार वाहन कृषकों को जानकारी व फसल का बीमा कराने के लिए अधिक से अधिक पंजीकरण कराने को प्रेरित करेंगा, जिससे किसी भी प्रकार की कोई प्राकृतिक आपदा की आने पर कृषक समय से फसल की क्षतिपूर्ति ले सकते है और साथ ही अन्य योजना से जुड़कर लाभांवित हो सकेंगे। वाहन को हरी झंडी दिखाने के दौरान संतोष कुमार सविता, उप कृषि निदेशक, राम नारायण, जिला कृषि रक्षा अधिकारी, कौशल किशोर एसडीओ0 कृषि, अनिल कुमार जेई कृषि, तकनिकी पटल सहायक गौरव कुमार, बीमा कम्पनी इफको टोकिओ के महेन्द्र पाल जिला समन्वयक मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट