दैनिक भास्कर ब्यूरो
पूरनपुर-पीलीभीत। तहसील की अंबेडकर सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में फरियादियों की शिकायतें सुनी गई। शनिवार को तहसील समाधान दिवस में 54 शिकायती पत्र प्राप्त हुए और इनमें से 35 का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। जिला अधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में पूरनपुर तहसील सभागार में शिकायतें सुनी गई। प्रगतिशील अधिवक्ता एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय सक्सेना अजीत नए पुराने गिर ताऊ तहसील भवन को लेकर एक लिखित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा है, उन्होंने जर्जर पुरानी तहसील भवन को ध्वस्त कराने के संबंध में ज्ञापन दिया है।
इसके साथ ही वरिष्ठ अधिवक्ता में जर्जर भवन से होने वाले नुकसान की आशंका जताई है और पुरानी तहसील के भवन ध्वस्त करने के बाद जमीन खाली कराने का उल्लेख किया गया। बिजली कनेक्शन को लेकर अधिकारियों के चक्कर काट रहे गांव भगवंतापुर तालुक कढ़ेरचौरा के रहने वाले कृषक कुलविंदर सिंह ने जिलाधिकारी को पूरे मामले में शिकायती पत्र देकर आवश्यक कार्यवाही की मांग की है, उन्होंने विद्युत विभाग की करतूत को उजागर करते हुए अस्सी हजार रूपए हड़प लेने का लिखित आरोप भी लगाया है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पूरनपुर में प्रसव के मामले में जांच को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आलोक कुमार पहुंचे, उन्होंने मामले में आवश्यक कार्रवाई की बात कही है। इसके अलावा राशन कार्ड और ग्राम पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास को लेकर शिकायती पत्र दिए गए। जिलाधिकारी ने शेष शिकायती पत्रों को संबंधित अधिकारियों को प्रेषित करने के साथ ही गुणवत्ता पूर्ण तरीके से निस्तारित करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा गांव खानपुर चुकटिहाई के ग्रामीण राम हंस और हरिवंश पुत्र गण श्यामा ने सगे भाई राम दुलारे पर जिला मऊ में स्थित पैतृक संपत्ति को हड़पने का आरोप लगाकर जिला अधिकारी से शिकायत की है। इसके अलावा उन्होंने आरोपी भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।