पीलीभीत : डीएम ने तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में सुनी शिकायतें

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील पूरनपुर का तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न हुआ। सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस में कुल 19 शिकायती पत्र दिये गए। मौके पर 11 शिकायतों का निस्तारण किया गया है। तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार ने फरियादियों की शिकायतों को सुना और निस्तारण से शेष रहीं शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अधिकारी विभागीय शिकायतों का गुणवत्ता परक ढंग से निस्तारण करें।

पूरनपुर में 19 लोगों ने दिये शिकायती पत्र, 11 का मौके पर निस्तारण

अधिकारी स्वयं शिकायतकर्ता से मिलें और मौका मुआइना करने के बाद ही दोनों पक्षों को बुलाकर शिकायतों का निस्तारण कराएंगें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय से जन सुनवाई संदर्भ की गुणवत्ता को परखा जा रहा है। अधिकारी दोनों पक्षों को सुनकर ही निदान करायें। इसके साथ ही निस्तारण आख्या पोर्टल पर अपलोड करें, जिससे कि शिकायतकर्ता दोबारा शिकायत न करें। राजस्व विवाद मामलों में पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम मौके पर पहुंचकर निस्तारण कराएं।

तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस में मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 आलोक कुमार, जिला पंचायतराज अधिकारी हवलदार सिंह, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग उदय नरायण, जिला कार्यक्रम अधिकारी, उप जिलाधिकारी पूरनपुर आशुतोष गुप्ता, मृणाल सिंह डीसी मनरेगा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी विपिन कुमार, पीओ डूडा, जिला पूर्ति अधिकारी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें