बिलसंडा,पीलीभीत। डीएम ने बिलसंडा के एक गाँव का दौरा किया, इस दौरान संचारी रोग को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई।
जिलाधिकारी संजय कुमार ने क्षेत्र में मलेरिया के एक्टिव केसों के बारे में जानकारी ली, मौके पर मौजूद मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आलोक कुमार ने संचारी रोग की रोकथाम के लिए चलाए जा रहा है अभियान की जानकारी दी। जिला मलेरिया अधिकारी एसडीएम,खंड विकास अधिकारी सहित कई विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।
ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत मुड़िया बिलहरा में रविवार को डीएम संजय सिंह ने पहुंच कर स्वास्थय विभाग द्वारा चलाए जा रहे संचारी रोग के अभियान के बारे में जानकारी जुटाई। सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर मनीष राज शर्मा बताया कि बिलहरा गाँव में दो मलेरिया के एक्टिव केस निकले हैं। डीएम ने ग्राम पंचायत द्वारा कराए गए
विकास कार्यों के बारे में भी जानकारी की और गाँव में सीसी रोड व गौशाला के बारे में भी पूछा। जिस पर बीडीओ ने बताया कि गाँव में गौशाला नहीं है , डीएम ने गाँव में गौशाला बनवाने की बात कही, उन्होंने कहा कि ग्रामनिधि और मनरेगा से गौशाला निर्माण कार्य किया जाए। डीएम के निरीक्षण को लेकर रविवार को पूरे दिन गांव में साफ सफाई होती नजर आई।
इस दौरान एसडीएम महिपाल सिंह, सीएमओ आलोक कुमार, बीडीओ अमित शुक्ला, स्वास्थ्य अधीक्षक मनीष राज शर्मा व ग्राम विकास अधिकारी पंकज शर्मा, ग्राम प्रधान समेत अन्य ग्रामीण भी मौजूद रहे।