पीलीभीत : डीएम ने जिला निर्वाचन कार्यालय का किया निरीक्षण, दिए दिशा निर्देश

[ निरीक्षण के दौरान ]

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

पीलीभीत। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशन में एक दिसंबर से शुरू होने वाली चुनावी तैयारियों की समीक्षा को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी ने कार्यालय का निरीक्षण किया, इसके साथ ही निर्वाचन अधिकारी को जरूरी दिशा निर्देश दिये है।

लोकसभा चुनाव में ईवीएम मशीनों की एफएलसी की तैयारियों पर जिला निर्वाचन कार्यालय का डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार ने निरीक्षण किया। उन्होने ईवीएम वेयरहाउस में गहन समीक्षा की। साथ ही एफएलसी पर भारत निर्वाचन आयोग के दिये गये निर्देशों का अनुपालन कराने के लिए विषयक पर दिशा निर्देश दिये है।

मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को सूचित किये जाने और एफएलसी कार्य को सुबह 09 बजे से 07 बजे तक संचालित किये जाने की जानकारी दी। साथ इस दौरान इलैक्ट्रनिक गैजेट (मोबाइल फोन आदि) न ले जाने पर अधिकारियों को सूचित किये जाने के लिए निर्देशित किया गया है। निर्देशित नामावलियों में आगामी 01 जनवरी .2024 को 18 वर्ष पूरे कर रहे युवाओं को मतदाता सूची में पंजीकृत करने को जिला विद्यालय निरीक्षक को विशेष अभियान संचालित करने के लिए निर्देशित किया गया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार ने 11वीं व उच्चतर कक्षाओं में अध्यनरत विद्यार्थियों का विवरण विद्यालय वार संकलित करने के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक को 03 दिवस में सूचना देने के लिए कहा गया। साथ ही 01 जनवरी 2024 को 18 वर्ष आयु पूरी करने वाले छात्र/छात्राओं में से जिनका नाम अभी तक मतदाता सूची में शामिल करने की कार्यवाही नहीं हुई है उनके नाम नियमानुसार शामिल करने को निर्देश है।

जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम ने निर्देशित किया कि मतदाता सूची में शामिल होने की निर्वाचन आयोग की अन्तिम निर्धारित तिथि 09. दिसंबर .2023 का व्यापक प्रचार प्रसार कराया जाये। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) राम सिंह गौतम, उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला निर्वाचन कार्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें