दैनिक भास्कर ब्यूरो
पीलीभीत। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बाल विकास विभाग की जिला पोषण समिति बैठक गांधी सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी युगल किशोर सांगुड़ी ने बिंदुवार प्रस्तुतीकरण के माध्यम से जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार को विभागीय प्रगति से अवगत कराया।
डीएम ने बिन्दुवार समीक्षा की, पोषण ट्रेकर पर लाभार्थियों के वजन, गृह भ्रमण राशन की फीडिंग की गहन समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने गुणवत्तापरक फीडिंग पर जोर दिया। उन्होंने परियोजना बिलसंडा एवं पूरनपुर की पोषण ट्रेक्रर पर फीडिंग प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की। आंगनबाड़ी केन्द्रों के 18 पैरामीटर पर संतृप्तिकरण की समीक्षा की गई। परियोजना पूरनपुर सहित अन्य को सही रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में सीडीओ धर्मेद्र प्रताप सिंह, सीएमओ, उपायुक्त आजीविका मिशन, डा0 नीता चिकित्सा अधिकारी एनआरसी, ममता मौर्या डीएनएस यूपीटीएसयू, जिला कार्यक्रम अधिकारी युगल किशोर सांगुड़ी, सीडीपीओ सतीश कुमार व विभागीस अधिकारी और मुख्य सेविकाएं मौजूद रहीं।