दैनिक भास्कर ब्यूरो
पीलीभीत। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया। अचानक हुए निरीक्षण में डीएम-एसपी ने भोजनालय व बैरक का जायजा लिया। इसके साथ ही कारागार अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिये है। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार व पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने स्पताल के साथ बैरक, किशोर व महिला बैरक का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान महिला व पुरूष बंदियों से बातचीत की गई। उनकी समस्याओं को जाना गया। बैरक के निरीक्षण में बंदियों की समस्याओं का संज्ञान लेते अधिकारियों को निस्तारण के लिए निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान एक दिन में जेल बंदियों से मिलने आये परिजनों के बारे में प्रभारी जेल अधीक्षक संजय रॉय से जानकारी की गई।
अस्पताल में निरीक्षण के दौरान बीमार कैदियों से हाल-चाल जानकर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी की और चिकित्सक को कडे़ निर्देश देते हुए कहा कि बीमार बंदियों के स्वास्थ्य का पूरा ख्याल रखा जाये। किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये। बंदियों ने अवगत कराया कि परिजनों से बात करने को जेल का टेलीफोन खराब है, जिसके चलते परिवार से बात नहीं हो पाती।
डीएम ने प्रभारी जेल अधीक्षक को टेलीफोन ठीक कराने के निर्देश दिये है। इसके साथ ही भोजनालय निरीक्षण के दौरान साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये है। निरीक्षण के दौरान प्रभारी जेल अधीक्षक संजय रॉय व डिप्टी जेलर राघवेन्द्र वर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।