दैनिक भास्कर ब्यूरो
कलीनगर-पीलीभीत। संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने पहुंचकर फरियादियों की फरियाद सुनी।जिलाधिकारी ने रास्ते के विवादों को लेकर टीम गठित कर निस्तारण के निर्देश दिए। शनिवार को माधौटांडा थाने पर संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।जिसमे जिला अधिकारी प्रवीण लक्ष्यकार व नवागत पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने थाने पर पहुंच कर फरियादियों की शिकायतों को सुना।
आधा दर्जन से अधिक मामलों में की गई शिकायत, एक का हुआ निस्तारण
इस दौरान कुल 8 शिकायतकर्ता अपनी शिकायतें लेकर थाने पहुंचे,जंहा एक शिकायत का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।शेष शिकायतों के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। सर्वाधिक शिकायतें रास्ते व मेंड के विवाद को लेकर आईं।इस पर जिलाधिकारी ने सात सदस्य टीम गठित की है।
यह टीम रास्ते व मेंड के विवादों का निस्तारण करेंगे। नवागत पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने सभी कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया कि सभी को न्याय मिलेगा।उन्होंने माधोटांडा थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह को क्षेत्र में जनता के प्रति अच्छे संबंध स्थापित करने के लिए निर्देशित किया। इस दौरान यहां पर कई लोग मौजूद रहे।