पीलीभीत : डीएम-एसपी ने तहसील अमरिया में सुनी फरियादियों की शिकायतें

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस में बरेली से पहुंची मंडलायुक्त ने फरियादियों की शिकायतों को सुना और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। मंडला आयुक्त सौम्या अग्रवाल ने प्रभार ग्रहण करने के बाद शनिवार को जनपद की सदर तहसील में फरियादियों की शिकायतों को सुना, उन्होंने एडीएम राम सिंह गौतम की मौजूदगी में शिकायती पत्रों को संज्ञान में लेते हुए गुणवत्ता पूर्ण तरीके से अधिकारियों को मामले निस्तारित करने के निर्देश दिए हैं।

तहसील संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान।

सदर तहसील में 19 फरियादियों ने प्रार्थना पत्र देकर समस्याओं के निदान की गुहार लगाई। मौके पर तीन मामले निस्तारित किए गए और शेष प्रार्थना पत्रों को संबंधित विभाग के लिए भेजा गया है। उधर, जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार एवं पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने अमरिया तहसील में शिकायतों को सुना।

सदर तहसील में अवगत कमिश्नर ने सुनील फरियादियों की शिकायत

अमरिया में कुल 16 लोगों ने प्रार्थना पत्र देकर समस्याओं से अवगत कराया। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सुनी गई शिकायतों में से 8 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। इसके साथ ही संपूर्ण समाधान दिवस में मिलने वाले प्रार्थना पत्रों को गंभीरता से लेकर निष्पक्ष जांच करने के बाद समाधान कराने के निर्देश दिए। तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में मुख्य रूप से सीडीओ धर्मेंद्र प्रताप सिंह, सीएमओ डॉ आलोक कुमार, डीएफओ सामाजिक वानिकी संजीव कुमार, तहसीलदार अशोक कुमार गुप्ता, जिला श्रम प्रवर्तन अधिकारी प्रियंका वर्मा सहित आला अधिकारी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट