पीलीभीत : डीएम-एसपी ने सुनी सम्पूर्ण समाधान दिवस में शिकायतें

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में तहसील बीसलपुर के सम्पूर्ण समाधान दिवस में शिकायतें सुनी गईं। तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 47 शिकायती पत्र प्राप्त आये, जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में मौके पर 05 शिकायतों का निस्तारण किया गया। अवशेष शिकायतों को संज्ञान लेते हुए संबंधित विभागों को भेजी गई है। डीएम ने कहा कि शिकायतों का गुणवत्ता परक ढंग से निस्तारण किया जाये, नामित अधिकारी स्वयं शिकायतकर्ता की सुनवाई को मौका मुआयना अवश्य करेंगे और दोनों पक्षों को बुलाकर निस्तारण किया जाये। तहसील संदर्भ को मुख्यमंत्री कार्यालय से जन सुनवाई की शिकायतों की गुणवत्ता परखी जा रही है।

तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस में 47 शिकायती पत्र आये, मौक पर 05 का निस्तारण

अधिकारी दोनों पक्षों को सुनकर शिकायतों का निस्तारण करेंगे। साथ ही निस्तारण आख्या पोर्टल पर अपलोड जरूर करेंगे, राजस्व के मामलों में पुलिस-प्रशासन की आवश्यकता होने पर दोनों टीम साथ जायेंगी। तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी धर्मेंन्द्र प्रताप सिंह, डीएफओ सामाजिक वानिकी संजीव कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 आलोक कुमार, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी अरविन्द्र कुमार, जिला विकास अधिकारी हवलदार सिंह, जिला पंचायतराज अधिकारी वाचस्पति झा, अधिशासी अभियन्ता शारदा सागर खण्ड बृजेश पोरवाल, जिला कार्यक्रम अधिकारी, उप जिलाधिकारी बीसलपुर ऋषिकांत राजवंशी, डीसी मनरेगा मृणाल सिंह।

जिला विद्यालय निरीक्षक गिरजेश सिंह चौधरी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह, पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी विपिन वर्मा, जिला कृषि अधिकारी डा0 विनोद कुमार यादव, जिला पूर्ति अधिकारी विकास कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रगति गुप्ता व तहसीलदार बीसलपुर, खण्ड विकास अधिकारी आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें