पीलीभीत: डीएम-एसपी ने पूरनपुर, तो अपर पुलिस अधीक्षक ने न्यूरिया में सुनी शिकायतें

दैनिक भास्कर ब्यूरो

न्यूरिया.पीलीभीत। जिलाधिकारी व एसपी ने पूरनपुर में थाना समाधान दिवस की शिकायतें सुनी तो न्यूरिया थाने पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक ने जन सुनवाई की। जिले भर के थानों पर थाना समाधान दिवस आयोजित किया गया। पूरनपुर में डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार व एसपी दिनेश कुमार प्रभु ने शिकायतें सुनी और जरूरी निर्देश दिये।

उधर न्यूरिया पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक पवित्र मोहन त्रिपाठी व तहसीलदार अमरिया अशोक कुमार गुप्ता ने समाधान दिवस में लोगों की समस्याओं को सुना और तत्काल प्रभाव से निस्तारण करने के दिए निर्देश दिये। थाना समाधान दिवस में मात्र 5 प्रार्थना पत्र आए। जमीन संबंधित जिसमें 2 प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया।

3 प्रार्थना पत्र का तत्काल प्रभाव से थानाध्यक्ष रोहित कुमार को निस्तारण करने के निर्देश दिए। एएसपी पवित्र मोहन त्रिपाठी ने थाने की साफ सफाई का भी जायजा लिया व थाने के अभिलेख भी देखे। इस मौके पर थानाध्यक्ष रोहित कुमारए उप निरीक्षक सुरेंद्र कुमारए अनुज कुमारए गौतम सिंह सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट