पीलीभीत। जिला पंचायत राज अधिकारी ने विकासखंड पूरनपुर की ग्राम पंचायत शेरपुर कला का निरीक्षण करते हुए विकास कार्यों के साथ साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लिया और अव्यवस्थाओं पर गहरी नाराजगी जाहिर की, उन्होंने मानक के अनुरूप ईंट न लगाए जाने पर नाली को तोड़कर दोबारा बनाने के निर्देश दिए हैं। डीपीआरओ के औचक निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत में खलबली मची रही।
जिला पंचायत राज अधिकारी सतीश कुमार ने विकासखंड पूरनपुर की दूसरी सबसे बड़ी ग्राम पंचायत शेरपुर कला का स्थलीय निरीक्षण किया, उन्होंने निरीक्षण के दौरान इंटरलॉकिंग कार्य, नाली निर्माण समेत पुस्तकालय का निर्माण कार्य देखा। निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत में साफ-सफाई व्यवस्था खराब मिलने पर पंचायत अधिकारी की फटकार लगाई, इसके अलावा ग्राम पंचायत में लगाई जा रही. दोयम ईंट की नाली को तोड़कर दोबारा बनाने के निर्देश दिए हैं।
इंटरलॉकिंग के कार्य में भी जिला पंचायत राज अधिकारी सतीश कुमार ने असंतोष व्यक्त करते हुए ईंटें उखाड़ कर लेवल करने के निर्देश दिए हैं।ग्राम पंचायत के सचिवालय को दुरुस्त करने को सख्त हिदायत दी गई। इसके साथ ही पुस्तकालय के काम को एक सप्ताह के अंदर पूरा करने के निर्देश हैं। सफाई व्यवस्था को लेकर ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव को प्राइवेट मजदूर लगाकर गांव में सफाई अभियान चलाने के लिए कहा गया है।
इंसेट बयान – सतीश कुमार डीपीआरओ पीलीभीत।
ग्राम पंचायत में साफ-सफाई व्यवस्था बहुत खराब थी, पुस्तकालय का कार्य अधूरा है और दोयम ईंट मिलने पर नाली को तोड़कर दोबारा बनाने के निर्देश दिए हैं।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X