दैनिक भास्कर ब्यूरो
पीलीभीत। बिलसंडा डीपीआरओ ने ब्लाक क्षेत्र के गाँव मुड़िया बिलहरा और दियूरिया खुर्द गाँव का निरीक्षण किया, इस दौरान गाँव के चारो ओर गलियों में कीचड़ और बहता गंदा पानी व घूरे के ढेर लगे मिले। पूरे गाँव में गन्दगी का माहौल देखकर डीपीआरओ ने कड़ी नाराजगी जताई। दियूरिया खुर्द में स्कूल के टीचर ने हैंडपंप खराब होने पर पानी निकासी की संक्षिप्त व्यवस्था न होने की भी शिकायत की डीपीआरओ सतीश कुमार ने पंचायत विभाग द्वारा सफाई कर्मियों का रोस्टर चेक किया और अपने सामने ही खड़े होकर नालियों से कीचड़ निकलवाई। साथ ही एडीओ पंचायत हरीश भारतीय को यह भी निर्देश दिया कि अगले 7 दिनों तक गांव में लगातार दवा का छिड़काव करवाया जाए।
औचक निरीक्षण के बाद पंचायत अधिकारी व कर्मचारियों में मचा हड़कम्प
निरीक्षण के दौरान एडीओ पंचायत हरीश भारतीय पंचायत सचिव पंकज शर्मा, शिखा राजपूत ग्राम प्रधान व ग्रामीण भी मौजूद रहे। इसके अलावा अधूरे पड़े पंचायत घर को 33 हजार केवी लाईन के नीचे ही बनवाने के लिए डीपीआरओ ने निर्देश दिये है। डीपीआरओ ने मानपुर गाँव में अधूरे पड़े पंचायत घर को 33000 केवी लाइन के नीचे ही बनाने के निर्देश दिए हैं। करीब 25 लाख से बनने वाले पंचायत घर निर्माण पर 800000 लाख रुपये भी खर्च हो चुके हैं। ब्लॉक क्षेत्र के गांव मानपुर में 33000 केवी लाइन के नीचे ही पंचायत विभाग ने पंचायत घर बनवाना शुरू कर दिया, लगभग आधा अधूरा निर्माण भी हो चुका है, करीब 6 माह से पंचायत घर का निर्माण कार्य बंद पड़ा है। पंचायत घर का निर्माण कार्य कराया गया है। एलएमसी का प्रस्ताव भी नहीं है।
अगर बिजली लाईन के नीचे निर्माण कार्य होता है तो यहाँ पर हर समय खतरा बना रहेगा। बिल्डिंग बनने से पहले ही अगर अधिकारियों ने इस जगह को देखा होता तो शायद 8 लाख रुपए की बर्बादी ना होती। 33 हजार केवी हाईटेंशन लाइन होने के बाबजूद भी पंचायत घर का निर्माण इस लाइन के नीचे करवाया जाना कहां तक उचित है अभी यह कहना अनुचित होगा।