
दैनिक भास्कर ब्यूरो
घुंघचाई-पीलीभीत। बरसों से जलभराव की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों के लिए पानी निकास को बनाए जा रहे नाले का निर्माण आखिरकार दोहरी राजनीति के चलते रोक दिया गया है। पूरनपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत जमुनिया जगतपुर के डूडा गांव में क्षेत्र पंचायत द्वारा मंजूर 225 मीटर नाले को स्वीकृत 8,25000 रूपये की धनराशि से निर्माण कार्य होना स्वीकृत हुआ। नाले का निर्माण कार्य डूडा गांव निवासी हरजिंदर सिंह के घर से रामवती के खेत तक बनना तय हुआ था। कार्य प्रारंभ होने के बाद नाले का कार्य गांव से पूर्व दिशा में काराया जा रहा था। नाले को प्रशासन की अनुमति के बाद भी विरोध के हस्तक्षेप के बाद कार्य रोक दिया गया।
विवाद के बाद बंद कराया गया सरकारी नाला निर्माण
ग्रामीणों द्वारा आला अधिकारियों से मामले की शिकायत की। मामले की जानकारी पर मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने नाला बनाए जाने की मंजूरी दे दी। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि प्रशासन की अनुमति के बाद नाले का निर्माण कार्य रोका जाना एक राजनीति दबाव है। ग्रामीणों ने पूरनपुर एसडीम आशुतोष गुप्ता को दिए शिकायती पत्र में बताया है कि किसानों का नाले से कोई लेना देना नहीं है। नाले का निर्माण कार्य पूर्ण ना हुआ तो जलभराव की समस्या, बरसात के मौसम में घर में पानी भरने की दिक्कत, संक्रामक बीमारियों फैलने की आशंका बनी रहेगी। शिकायत करने वालों में बाबूराम, हरिओम, धर्मेंद्र, रामसिंह, रामबहादुर, छत्रपाल, आदि लोग मौजूद रहे।