दियोरिया कलां, पीलीभीत। बीसलपुर हाईवे एक्सीडेंट जोन बन चुका है। कुछ दिन पहले मानपुर के पास ट्रैक्टर ट्राली और वैगनआर की टक्कर में ट्रेक्टर ड्राइवर की मौत हो गई थी। रविवार को फिर मनकापुर के पास बीसलपुर की तरफ से आ रही शराब से भरी डीसीएम ने मिनी ट्रेक्टर में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से ट्रेक्टर के दो टुकड़े हो गए और ट्रैक्टर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शराब से भरी डीसीएम को कब्जे में लेकर घायल चालक को बीसलपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया है ।
बीसलपुर की तरफ से शराब से भरी डीसीएम नंबर UP21AN0521 दियोरिया की तरफ शराब वितरण के लिए जा रही थी। बरेली निवासी चालक ओमकार एवं हेल्पर थाना सुनगढ़ी के गांव रुपपुर कमालू निवासी अंकित व थाना सुनगढ़ी के गैस चौराहा निवासी अतुल लेकर जा रहे थे। उधर मनकापुर निवासी चेतन प्रकाश पुत्र शंकर लाल अपने ट्रेक्टर को लेकर खेतों की तरफ जा रहे थे। ट्रेक्टर मनकापुर से दियोरिया बीसलपुर हाइवे पर पहुंचा तो सामने से तीव्र गति से आ रही शराब से भरी डीसीएम ने टक्कर मार दी।
ग्रामीणों ने बताया कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रेक्टर दो टुकड़े हो गया और चालक गंभीर रूप से घायल हुआ है। घटना के बाद पिपरिया संजरपुर और मनकापुर के तमाम ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायल चेतन प्रकाश को बाहर निकाला। मनकापुर के तमाम ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घायल ट्रेक्टर चालक को एंबुलेंस से बीसलपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। प्रभारी निरीक्षक उमेश सोलंकी ने बताया कि मनकापुर में डीसीएम और ट्रैक्टर एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा है डीसीएम और चालक हेल्पर को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।