पीलीभीत: औषधि निरीक्षक ने मेडिकलों पर की छापेमारी , हड़कंप 

पीलीभीत। सहायक आयुक्त औषधि के दिशा निर्देश पर मेडिकल स्टोर पर छापामार कार्रवाई की गई। डीआई ने मेडिकल स्टोर से दावों के सैंपल लिए हैं।

औषधि निरीक्षक  नेहा वैश ने राठौर मेडिकल एजेन्सी पर औचक कार्यवाही की,  दुकान में दवा भंडारण आदि में अनियमितता पाई जाने पर चेतावनी दी। मौके पर आख्या नियामानुसार प्रपत्र पर अंकित कर सहायक आयुक्त औषधि बरेली को प्रेषित किए गए। मौके पर दो संदिग्ध औषधियो के नमूने लेकर राजकीय प्रयोगशाला को भेजे जाएंगे।

उसके बाद श्री बालाजी मेडिकल स्टोर पर औचक कार्यवाही के दौरान अभिलेख, दवाओं के क्रय एवं विक्रय की जांच की गई। दवा भंडारण आदि में अनियमितता पाई जाने पर विधिक कार्यवाही को हिदायत दी है। बीसलपुर  में विश्वाकर्मा मेडिकल स्टोर पर औचक निरीक्षण किया गया। दवा भंडारण आदि में अनियमितता मिलने पर चेतावनी दी है। निरीक्षण के दौरान डी आई नेहा वैश ने बताया कि मौके से मेडिकल स्टोर बंद करके गए लोगों पर कार्रवाई की जाएगी। सूचना सहायक आयुक्त को प्रेषित की होगी। उसके बाद नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें