दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
पीलीभीत। सहायक आयुक्त (औषधि) बरेली मंडल के दिशा निर्देश पर मेडिकल स्टोरों में छापामार कार्रवाई की गई। अचानक हुई छापेमारी के बाद मेडिकल संचालकों में हड़कम्प मचा रहा।
औषधि निरीक्षक नेहा वैश ने हर्ष मेडिकल स्टोर पर औचक निरीक्षण किया। छापेमारी के दौरान प्रतिष्ठान पर दवा व्यवसाय व दवाओं के बिल, अभिलेखों, दवाओं के क्रय एवं विक्रय व दवा भन्डारण की जांच हुई। दवा भंडारण आदि में अनियमितता पाई जाने पर मेडिकल स्वामी को विधिक कार्रवाई की चेतावनी दी। इसके साथ ही निरीक्षण आख्या प्रपत्र पर अंकित करके नियमानुसार सहायक आयुक्त (औषधि) बरेली मंडल को अग्रिम कार्रवाई के लिए रिपोर्ट भेजी जायेंगी।
मेडिकल से प्राप्त तीन संदिग्ध दवाओं के नमूनों को नियमानुसार राजकीय प्रयोगशाला भेजने की बात कही है। निरीक्षण के दौरान दो अन्य मेडिकल जगदम्बा मेडिकल स्टोर व जनता मेडिकल स्टोर पर औचक निरीक्षण के दौरान प्रतिष्ठान पर दवा व्यवसाय के अभिलेख, दवाओं के क्रय एवं विक्रय व दवा भन्डारण आदि की जांच की गई।
दवा भंडारण आदि में अनियमितता पाई जाने पर प्रतिष्ठान पर मौजूद स्वामी को विधिक कार्यवाही की चेतावनी दी। निरीक्षण आख्या प्रपत्र में नियमानुसार सहायक आयुक्त (औषधि) बरेली मंडल को अग्रिम कार्यवाही को रिपोर्ट भेजी गई। मेडिकल से चार संदिग्ध दवाओं के नमूनों को प्रपत्र पर अंकित करके नियमानुसार राजकीय प्रयोगशाला भेजने की कार्रवाई की गई है।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X