बिलसंडा-पीलीभीत। औषधि निरीक्षक ने कस्बा में तीन अलग अलग दवा प्रतिष्ठानों पर छापमार कार्यवाही की, जिससे पूरे कस्बा में हड़कंप मच गया। कस्बा बिलसंडा के लखनऊ मेडिकल स्टोर पर औचक कार्यवाही के दौरान प्रतिष्ठान पर दवा व्यवसाय से सम्वन्धित अभिलेख, दवाओं के क्रय एवं विक्रय व दवा भन्डारण आदि की जांच की गई।
दवा भंडारण में अनियमितता पाई जाने पर प्रतिष्ठान स्वामी को सुधार करने की चेतावनी दी। निरीक्षण प्रपत्र सम्बंधित अभिलेख सहायक आयुक्त (औषधि) बरेली मंडल को अग्रिम कार्यवाही के लिए भेजे गए। कस्बा में ही एक अन्य दवा प्रतिष्ठान संधु मेडिकल स्टोर पर मौके पर नियमानुसार लाईसेंस प्रदर्शित नहीं होनें पर व जाँच के दौरान दवा भंडारण आदि का निरीक्षण में अनियमितताओं में जरूरी निर्देश दिये गए है।
इसी दौरान वर्मा मेडिकल स्टोर का भी निरीक्षण किया गया, मौके पर दवा प्रतिष्ठान स्वामी से दवाओं के क्रय एवं विक्रय अभिलेखों को दिखाने को कहा गया, लेकिन मौके पर कुछ अभिलेख नहीं मिल सके। औषधि निरीक्षक नेहा वैश ने छापामार कार्रवाई करके पूरे कस्बे में हड़प्पा मचा दिया। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों में सुधार लाने के निर्देश दिए गए हैं।