दैनिक भास्कर ब्यूरो
पीलीभीत। न्यूरिया कस्बे में रेलवे क्रासिंग के स्थान पर अंडरपास न होने से लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ता है। विगत दिनों एक व्यक्ति की एम्बुलेंस में मौत हो जाने के बाद भी अधिकारियों की नींद नहीं टूटी हैं। जाम की दिक्कत से लोगों को रोज सामना करना पड़ रहा हैं। न्यूरिया कस्बे में रेलवे के तीन फाटक है, फाटकों पर आधा-आधा घंटा बन्द रहने पर बेइंतहा भीड़ इकट्ठा हो जाती है।
यातायात ब्लॉक हो जाता है और फाटक बंद होने से कुछ दिन पूर्व में एक मरीज को ले जाते समय एम्बुलेंस में मरीज ने दम तोड़ दिया। ऐसे में न्यूरिया कस्बे में गौहर रेलवे फाटक कस्बे का मेन रेलवे फाटक कालोनी का रेलवे फाटकों पर अंडर पास की जरूरत है। इसी परेशानी से कस्बे की जनता को निजात दिलाने के लिए नव निर्वाचित चेयरमैन रिहाना बेगम के पति सभासद जुल्फीकार अहमद उर्फ गुडडू केके ने रेल मंत्री को पत्र लिखकर अंडर पास बनाने की मांग की है।