पीलीभीत : जिले मे शानो शौकत के साथ मना जश्ने ईद मिलादुन्नबी, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। जिले भर में जश्ने ईद मिलादुन्नबी बड़ी शान ओ शौकत के साथ मनाया गया। सजावट की गई और रौशनी के बीच त्यौहार मनाया गया। शहर में पैगम्बरे इस्लाम हजरत मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहू अलेहवसल्लम के यौमे पैदाइष के सिलसिले में पूरे जनपद पीलीभीत में ईद मिलादुन्नबी के जलसे और जुलूस बड़े शान के साथ हर साल निकाले जाते है।

इस बार भी हशमत नगर से  मौलाना जरताब रज़ा खान के नेतृत्व में देर रात जुलूस निकला गया। यौमे पैदाइश पर पूरे शहर को दुल्हन की तरह सजाया गया था। माना जाता हैं कि इसी दिन मोहम्मद साहब ने इस्लाम की नीव रखी थी। उसके बाद से ही मुस्लिम समुदाय के लोग मोहम्मद साहब का जन्मदिन धूम धाम से मनाते आ रहे है। शांति व्यवस्था के लिए पुलिस फोर्स भी तैनात रही और जुलूस में हजारों की संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। जुलूस शहर के कई हिस्सों से गुजर कर सुबह 4ः00 बजे हशमत नगर में समापन हो गया। उधर, न्यरिया कस्बे को रौशनी के लिए रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया था। पूरा कस्बा जगमगा उठा, रात भर लोगों ने रौशनी का आनन्द उठाया। गुरूवार को करीब 8 बजे मदरसा दारूल उलूम गौसिया से मुफ्ती मंजूर आलम साहब के सरपरस्ती में जश्ने ईद मिलादुन्नबी का जुलूस निकाला गया।

जुलूस मदरसा दारूल उलूम गौसिया से मेन रोड से मेन चौराह होते हुए मोहल्ला खेड़ा और तिगड़ी चौराह पर पहुंचा तो जुलूस का इस्तगवाल करने के लिए फूलों की बारिस की गई। साथ ही तकरीर का प्रोग्राम हुआ, जिसमें तकरीर करने वाले मौलाना अब्दुल कय्यूम, मौलाना बिलाल अहमद, हाफिज मोहम्मद आलम ने प्यारे नबी ए करीम की शान में लोगों को तकरीर सुनाई। जुलूस जब बस स्टैंड पर पहुंचा तो पुलिस को सुरक्षा की दृष्टि से टनकपुर रोड को दोनों तरफ से आवागवन रोकना पड़ा, टनकपुर रोड पर भट्ठे वाली गौंटिया में जुलूस के स्वागत का बेहतरीन तरीके से इंतजाम किया गया था। मुफ्ती मंजूर आलम ने फातह पढ़कर पूरी कौम व मुल्क के अमन चैन की दुआ मांगी।

इस मौके पर मौलाना अब्दुल कय्यूम, मौलाना रिजवान अहमद, मौलाना मोहम्मद जफर, मौलाना शमसुल हक, मौलाना अब्दुल वकील, बिलाल अहमद, हाफिज मोहम्मद आलम, समाज सेवी हिलाल अहमद, अब्दुल फय्यूम, जुल्फकार अहमद उर्फ गुडडू केके, हाजी मोहम्मद इरफान खान सहित करीब 10 हज़ार लोगों ने शिरकत की।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक