पीलीभीत : सड़क हादसों में आठ लोग घायल, उपचार के दौरान एक की मौत

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

पूरनपुर, पीलीभीत। अलग-अलग सड़क हादसे में आठ लोग हुए घायल गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को सीएचसी से जिला अस्पताल किया रेफर किया गया। पूरनपुर नगर के मोहल्ला साहूकारा निवासी वसीम व साजिद और असमीन पीलीभीत न्यायालय से जमानत कराकर शुक्रवार देर रात बाइक से घर बापस लौट रहे थे।

सड़क हादसे में तीनों लोग घायल हो गए। पिपरिया मझरा निवासी लखविंदर सिंह अपनी पत्नी सुखविंदर कौर के साथ जा रहा था। सड़क हादसे में दोनों पति-पत्नी घायल हो गए। जिसकी  जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। मटैना कालोनी निवासी आरती देवी, निशा कुमारी और अनिल तीनों लोग बाइक से जा रहे थे। सड़क हादसे में तीनों लोग घायल हो गए। अलग-अलग सड़क हादसे में घायल हुए सभी लोगों को उपचार के लिए देर रात पूरनपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया।

जहां डॉक्टर के प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। उधर, ट्रक ने  ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। टक्कर से पांच लोग गंभीर  रूप से घायल  हो गए, सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। कलीनगर तहसील क्षेत्र के गांव रानीगंज निवासी लक्ष्मी देवी और चित्तरपुर निवासी आशा देवी व नत्थो देवी पीलीभीत मोहल्ला फारूक खां निवासी शहीद अहमद के ई-रिक्शा से शनिवार समय लगभग दो बजे गैस एजेंसी से केवाईसी करवाकर घर बापस लौट रही थी।

लक्ष्मीपुर के पास में पीछे से आ रहे ट्रक ने ई रिक्शा में टक्कर मार दी। हादसे में ई रिक्शा चालाक सहित चार लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए पूरनपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर के द्वारा घायलों का प्राथमिक उपचार किया जा रहा है।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें