पीलीभीत : सड़क हादसे में साइकिल सवार बुजुर्ग की मौत

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। बिलसंडा सड़क हादसा में एक साइकिल सवार बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की मिलते ही घर में कोहराम मच गया। हाईवे पर काफी समय तक जाम की स्थिति बनी रही बमुश्किल पुलिस ने जाम को खुलवाया और फिर से आवागमन शुरू हुआ। कस्बा के मोहल्ला नूरी मस्जिद निवासी रामजानी कुरैया की तरफ घास लेकर साइकिल से घर लौट रहे थे कि बिलसंडा से बंडा की ओर तीव्र गति से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे वृद्ध साइकिल सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

इतना ही नहीं ट्रक का संतुलन बिगड़ने से ट्रक भी पलट गया। दुर्घटना के बाद कस्बा के तमाम लोग घटनास्थल पर पहुंचे गये और हाईवे पर जाम लग गया, जिससे कुछ देर तक आवागमन भी बन्द रहा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने विलाप कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया और फिर से आवागमन शुरू हो सका। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक के घर में कोहराम मच गया और घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष अचल कुमार ने बताया कि ट्रक चालक को मौके पर ही पकड़ लिया गया है, पुलिस कानूनी कार्रवाई कर रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले