पीलीभीत। लोस सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल संपन्न कराने को निर्वाचन आयोग से नामित दिनेश कुमार बिसेन व्यय प्रेक्षक, सुब्रनिल दास व्यय प्रेक्षक व जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में राजनैतिक दलों के साथ बैठक संपन्न हुई।
गांधी सभागार में आयोजित बैठक के दौरान प्रेक्षकों ने समस्त राजनैतिक दलों को निर्देशित करते हुये कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया की शुद्वता बनाये रखने के लिए निर्धारित धनराशि अधिकतम 95 लाख ही खर्च करेंगे। साथ ही संदेहजनक राशि या बैंक खाते में डाले जाने की सूचना तत्काल प्रशासन को दी जाये, बिना आरटीजीएस के माध्यम से एक बैंक खाते से व्यक्तियों के खातों में धनराशि असामान्य अन्तरण सम्बन्धी घटनाओं पर ध्यान दिया जाये।
अभ्यर्थी या उनकी पत्नी या उनके आश्रितों के साथ उनकी संस्थानों, व्यवसायों जो शपथ पत्र में उल्लेखित हैं उन पर विशेष निगरानी रखी जाये, कोई भी संदेहजनक लेन देने पर विशेष ध्यान दिया जाये। उन्होंने कहा कि चुनावी प्रक्रिया के दौरान कोई भी बड़ा लेनदेन पर विशेष नजर रखी जायेगी। उन्होंने कहा कि रुपए 10000 से अधिक का नकद व्यय चेक या इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से न किया जाए। इसके साथ ही निर्देश दिए गए की प्रत्येक अभ्यर्थी द्वारा लेखा समाधान बैठक की तिथि 3 अप्रैल 2024, 9 अप्रैल 2024 एवं 16 अप्रैल 2024 को समय प्रातः 10:00 बजे से 5:30 बजे तक व्यय, लेखा मिलान कराया जाना है।
बैठक में राजनैतिक दलों के पदाधिकारी को आदर्श आचार संहिता के नियमों की जानकारी दी गई। राजनैतिक दल पोस्टर व बैनर, पम्पलेट में किसी भी धर्म, जाति से संबंधित किसी भी प्रकार का उल्लंघन नहीं करेंगे। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी ऋतु पुनिया, मुख्य कोषाधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट विजयवर्धन सिंह आदि मौजूद रहे।