पीलीभीत। गांव औरंगाबाद में गेहूं की फसल कटाई चल रही थी । इसी दौरान कटाई कर रही कंबाइन खेत में लगे 11000 की हाईटेंशन लाइन के पोल से टकरा गई, जिससे पोल टूट कर खेत में गिर गया । तारों से निकली चिंगारीयों से गेहूं की फसल में आग लग गई।
गेहूं की फसल में आग लग जाने से अफरा तफरी मच गई। आस पास के लोगों ने अपने अपने ट्रैक्टरों से आग पर काबू पाने के लिए आस पास की खेतों की जुताई की गई। आग पर बामुश्किल काबू पाया गया तब तक किसानों का लगभग 5 एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख हो चुकी थी। किसान ने मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पहुंची पुलिस ने कंबाइन की चाबी अपने कब्जे में ली। जिससे कंपन की चाबी को लेकर पुलिस और किसानों में नोंक-झोंक हुई। कोतवाली क्षेत्र के गांव औरंगाबाद में पडड्डा राइस मिल के पास का है।
कंबाइन से गेहूं की फसल की कटाई हो रही थी। कंबाइन की टक्कर से 11000 हाइटेंशन विद्युत लाइन का पोल टूट कर खेत में गिरने से अचानक चिंगारी उठने से गेहूं की फसल में आग लग गई। यह देख किसानों में हड़कंप मच गया। किसानों ने अपने निजी संसाधनों की मदद से आग पर काबू पाया, पर जब तक लगभग पांच एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख हो गई थी ,बताया जा रहा कि पूरनपुर देहात निवासी जहीर कुरैशी और राजू मल्ली की गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। जानकारी लगने के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई, कंबाइन की वजह से आग लगने को लेकर किसानों ने कंबाइन को अपने कब्जे में ले लिया ,इस दौरान कंबाइन की चाबी को लेकर किसान और पुलिस के बीच नोंक-झोंक होती रही। काफी समय बाद दोनों पक्षों में आपस में समझौता हो गया है।