पीलीभीत: विद्युत कर्मचारियों पर अवैध वसूली करने का आरोप, किया प्रदर्शन

पूरनपुर, पीलीभीत। विद्युत उपखंड कार्यालय पर बिजली की समस्त को लेकर अखिल भारतीय किसान महासभा ने प्रदर्शन किया और धिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपा है।

थाना सेहरामऊ क्षेत्र के गांव धनेगा में पिछले दो माह से अबतक 6 बार ट्रांसफार्मर फुक चुका है। आरोप है कि हर बार ट्रांसफार्मर बदलने के नाम पर लाइनमैन लोगों से धन उगाही करता है। अबतक स्थानीय लोग लगभग 6 हजार से ज्यादा रुपए ट्रांसफार्मर बदलने के नाम से दे चुके हैं। फिर भी ट्रांसफार्मर फुक गया जिसको बदलने के लिए 30 हजार रुपए की मांग की गई।

जानकारी लगने पर अखिल भारतीय किसान महासभा ने पूरनपुर विद्युत उपखंड कार्यालय पर पहुंचकर बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा की जा रही अवैध धन उगाही के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए अधिशासी अभियंता प्रशांत गुप्ता को ज्ञापन दिया है। साथ ही ट्रांसफार्मर बदलवाने और भ्रष्ट अधिकारी एवं कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इस मौके पर राष्ट्रीय सचिव अफरोज आलम, ब्लाक संयोजक नाबिर खां, इकसार खां, जफर अहमद, रिजवान खां सहित कई लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें